लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। एसटीएफ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल से युवती समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने हजरतगंज स्थित मेहरकारी चिकन कम्पनी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पेज तैयार किया था। जिसके जरिए आर्डर हासिल करने के बाद फर्जी जीएसटी बिल तैयार किए थे। फर्म के नाम से धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था। जिसके आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। ऑनलाइन आर्डर लेकर करते है धोखाधड़ी एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक कोलकाता इकबालपुर से मो. सईद हुसैन उर्फ जीशान, बंगाली शाह वारसी लेन निवासी मो. जाबिर और बनियापुकुर निवासी जैनब जाकिर को पकड़ा गया। आरोपितों के खिलाफ मेहरकारी चिकन कंपनी के मालिक अर्थव आर्या ने सात अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में आरोपित मो. जाबिर ने बताया कि वह लोग ऑनलाइन ...