किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, संवाददाता शहर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। वर वे सड़क होने के कारण शहर की अधिकांश सड़कें जाम की चपेट में है। चाहे धर्मगंज चौक हो या गांधी चौक या फिर पश्चिमपाली से लेकर इमली गोला तक की सड़कें, इन सड़कों पर वाहन चल नहीं रेंग रहे हैं। कारण जाम की स्थिति इतनी भयावह है कि लोगों को इससे जूझना नियति बन गयी है। सोमवार को पश्चिमपाली चौक से इमली गोला तक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से जाम की समस्या के निजात की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...