मुंगेर, दिसम्बर 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन रायपुरा परिसर में सोमवार को जीविका के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड परियोजना पदाधिकारी जीविका राजीव कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वरी चौधरी, जिला प्रबंधक विक्रमादित्य चौधरी, नोडल पदाधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए 200 से अधिक पशुपालकों ने अपने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करवाई। पशु चिकित्सा टीम द्वारा गाय, भैंस, बकरी सहित कई प्रजातियों के पशुओं की गहन जांच की गई और उनकी बीमारियों के अनुसार उचित दवाएँ एवं परामर्श प्रदान किया गया। पशु चिकित्सकों ने बताया कि बदलते मौसम म...