रुद्रपुर, जून 3 -- सोमवार रात पहेनिया-कुटरी हाइवे पर हादसा बाइक से पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे थे तीन साथी खटीमा, संवाददाता। सोमवार रात को पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु की बाइक हाईवे पर बैठे पशु से टकरा गई। जिस कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा सवार घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी 21 वर्षीय अमन गंगवार पुत्र राजीव गंगवार साथी शुभम पुत्र प्रमोद निवासी ट्रांजिट कैंप, शुभम रस्तोगी पुत्र प्रमोद रस्तोगी के साथ बाइक से पूर्णागिरी के दर्शन को निकले थे। देर रात पहेनिया-कुटरी हाईवे बाईपास पर बैठे पशु से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में अमन और शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उप जिला चिकित्...