गाजीपुर, अगस्त 17 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। अस्पताल में भर्ती गर्भवती पत्नी को देखने जा रहा युवक शनिवार की देर रात बिरनो थाना के बिरनो दुल्लहपुर मार्ग पर बदधुपुर के पास सांड़ से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पिता की मौत के सात घंटे बाद बेटे ने जन्म लिया। बिरनो थाना के बिहरा गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक राजभर की शादी तीन साल पूर्व हुई थी। मुम्बई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। जब उसे पत्नी के प्रसव का समय पूर्ण होने की जानकारी हुई तो पांच दिन पूर्व घर आया था। पत्नी इस दौरान अपने मायके चौबेपुर तरछा गांव में रह रही थी। रविवार की रात्रि में प्रसव पीड़ा होने पर दीपक की पत्नी आरती राजभर को धर्मागतपुर पीएचसी पर भर्ती कराया गया। इसकी सूचना पर पति दीपक...