कोडरमा, अगस्त 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत गैड़ा गांव की सबिया देवी (पति जगदीश पंडित) ने अपने ही गांव के मेघलाल यादव, नंदलाल यादव (दोनों के पिता महेंद्र यादव(पिता नंदलाल यादव), रोशन यादव (पिता महेंद्र यादव), सुलोचना देवी (पति राजकुमार यादव) व गीता देवी (पति महेंद्र यादव) पर जबरन उनका मकान तोड़ने, मारपीट करने, मोबाइल व मंगल सूत्र छीनने का आरोप लगाते हुए तिलैया डैम ओपी में आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया है। दिए गए आवेदन में सविया देवी ने कहा है कि उपरोक्त लोगों द्वारा एकमत होकर उनके घर के सामने बने पशु घर की दीवार को सबल व गैता से तोड़ने लगा। जब घर को तोड फोड़ करते देखा तो हो हल्ला करने लगी और उनलोगों को मना करने गई तो मेघलाल यादव व महेंद्र यादव आदि ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ म...