समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- सिंघिया: स्थानीय दुर्गा स्थान चौक पर अवस्थित मल्लिक टोला निवासी रामपुनित मल्लिक का शुक्रवार की रात पशु शेड के दरवाजे का ताला तोड़ कर 14 शुगर की चोरी चोरों ने कर ली। इसकी जानकारी पशु मालिक को मिलने के बाद इसकी सूचना उसने थाने को दी। पशु मालिक रामपुनित ने बताया कि चार महीने पहले इसी तरह मेरे सभी पशु की चोरी हो गई थी। कर्ज उठा के शुक्रवार को सुपौल से एक लाख का शुगर खरीद कर लाया था। जिसे चोर चुरा कर ले जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...