प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- रखहा हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर द्वारिकापुर बाग के पास मवेशी चराने गए पशु व्यापारी से बीते 16 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग दो बजे हुई 20 हजार रुपये लूट का दिलीपपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह राजफाश कर दिया। उपनिरीक्षक रमिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह पिपरी खालसा मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से लूट के 2100 रुपये बरामद कर दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया है। दो माह पूर्व रसोईया निवासी पशु व्यापारी से उस समय बाइक सवार चार बदमाशों ने दिन दहाड़े 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे, जब वह सड़क किनारे मवेशी चराने गया था। मामले में दिलीपपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। दो माह बाद पुलिस ने लूट के आरोपी अंक...