मेरठ, अक्टूबर 10 -- गुरुवार दोपहर परतापुर महरौली मार्ग स्थित आम के बाग के पास अपाचे बाइक सवार दो लूटेरों ने गनप्वांइट पर पशु व्यापारी से 27 हजार और मोबाइल लूट लिए। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात में तहरीर दी। जानकारी के अनुसार सोलाना निवासी तस्लीम उर्फ भूरा पुत्र बाबू पशु व्यापारी है वह गुरुवार दोपहर महरौली में पशु की बिक्री कर वापस आ रहा था उसकी जेब में 27 हजार रुपए थे, जिस समय वह परतापुर महरोली मार्ग स्थित आम के बाग के पास पहुंचे तो अपाचे सवार दो लूटेरों ने गनप्वांइट पर उनसे 27 हजार की रकम व मोबाइल लूट लिया आौर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें घटना कैद हुई लेकिन लूटेरों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी...