बागपत, अक्टूबर 29 -- भैस खरीदने सरूरपुर गांव की की डेरी पर पहुंचे बागपत के व्यापारियों से आधा दर्जन युवकों ने मारपीट करते हुए 56 हजार रुपये लूट लिए। मारपीट में पशु व्यापारी घायल भी हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर के पुराना कस्बा निवासी कल्लू और नासिर बुधवार की सुबह सरूरपुर गांव की पशु डेरी पर भैंस खरीदने के लिए गए थे। जैसे ही वे भैस खरीदने के बाद डेयरी से बाहर निकले, तो आधा दर्जन युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने कल्लू और नासिर के साथ मारपीट करनी शुरू दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक दोनों की जेब से 56 हजार रुपये निकालकर भागने लगे। तभी पीड़ितों ने डायल-112 पर फोन करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच आरोपी युवक अपनी गाड़ी छोड़कर मौ...