रुडकी, जून 2 -- लंबे समय से बंद पड़ी पशु वधशाला में घुसकर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी अजीम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीरपुरा रोड पर नगर पालिका की आधुनिक पशु वधशाला का निर्माण किया गया था, जो कि लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। सोमवार की सुबह अज्ञात चोरों ने पशु वधशाला में घुसकर लोहे की चाली व लोहे की प्लेट चोरी कर ली है। सामान की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। इंस्पेक्टर चित्रगुप्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...