हल्द्वानी, मार्च 6 -- भीमताल। राजकीय पशु चिकित्सालय भीमताल के तत्वावधान में जंगलिया गांव स्थित पंचायत घर में गुरुवार को पशु रोग निदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आरए दीक्षित ने विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना बकरी पालन, गो पालन, मुर्गी पालन व अन्य व्यवसायों के बारे में जानकारी दी। पशुओं को होने वाली बीमारियों के लिए उपचार के बारे में भी बताया। कार्यकम में पशु पालन प्रसार अधिकारी भास्कर लाल व दीप शिखा अधिकारी समेत 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जंगलिया गांव की ग्राम प्रधान राधा कुल्याल एवं प्रेम कुल्याल ने सभी का आभार जताते हुए विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...