गोंडा, नवम्बर 17 -- वजीरगंज। क्षेत्र के चौखट में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 208 छोटे-बड़े पशुओं का इलाज किया गया और पशुपालकों को कीड़े की दवा एवं मिनरल मिक्सर वितरित किया गया ।मेले का शुभारंभ पूर्व मन्त्री रमापति शास्त्री और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर वर्मा ने गौपूजन कर किया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पशुपालकों को जागरूक किया गया। मेले में आये हुए पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, डाक्टर पूजा आर्य, पशुधन प्रसार अधिकारी विनय मिश्रा ,नितिन सिंह, जनार्दन प्रसाद तिवारी, प्रधान राजाराम यादव , दिनेश गिरी, राहुल, राजकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...