शामली, फरवरी 16 -- पशु बेचने के नाम पर एक आरोपी 36 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी के साथी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। नगर के मोहल्ला छड़ियान गुली निवासी दिव्यांग बबलू कुरैशी ने बताया कि गांव मन्नामाजरा निवासी दो युवकों ने उसे एक कटड़ा दिखाया और बेचने की बात कही। इसके बाद सौदा तय होने पर वह घर से 36 हजार रुपये लेकर युवकों के पास पहुंच गया। आरोप है कि एक युवक ने उससे रुपये ले लिए। इसके बाद वह रुपये लेकर फरार हो गया। उसे कटड़ा भी नहीं दिया गया। शोर-शराबा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आरोपी के साथी को पकड़ लिया गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...