बेगुसराय, फरवरी 8 -- बछवाड़ा। गोविंदपुर-तीन पंचायत के समसीपुर काली स्थान में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशुओं को बांझपन से बचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुपालकों को दुधारू नस्ल की गायों के कृत्रिम गर्भाधान करवाने के तौर- तरीके बताए गए। मौके पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन कुमार, डॉ कुंदन कृष्णन व मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के सहायक डॉ प्रवीण कुमार ने पशुपालकों को पशु गर्भाधान से संबंधित बीमारियों के लक्षण एवं उपचार के उपाय बताए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने वर्तमान में सरकारी तौर पर चलाए जा रहे टीकाकरण एचएसबीक्यू के संबंध में जानकारियां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...