बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बछवाड़ा। प्रखंड अंतर्गत बछवाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर आयोजित की गई। शिविर में 62 पशुपालकों के 157 पशुओं को बांझपन की समस्या से निदान के लिए समुचित उपचार किया गया। चिकित्सकों की टीम ने पशुओं को बांझपन से बचाव के लिए पशुपालकों को आवश्यक चिकित्सीय सलाह भी दी। पशु चिकित्सक प्रवीण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय-2 के तहत पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...