बगहा, अक्टूबर 14 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड बगहा 2 के वाल्मीकि नगर स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला गांव में अज्ञात कारणों से रविवार की देर रात मनोज राम के पशु बथान में आग लग गई। पशुओं के चिल्लाने पर पशुपालक व परिजनों ने लगी आग को देखकर शोर मचाने लगे। और आग बुझने लगे। तब तक आसपास के पड़ोसी एक जूटता का परिचय देते हुए सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पा लिए। अन्यथा यह आग आसपास के घरों को भी अपने लपेटे में ले सकती थी। इस आग लगी में मनोज राम के पशु एक भैंस बुरी तरह झुलस गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। पशुपालक द्वारा आवेदन अंचल कार्यालय बगहा 2 में दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। इस बाबत वार्ड सदस्य राकेश राम ने इस घटना की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...