गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- मोदीनगर। गांव अतरौली निवासी उमेश कश्यप ने बताया कि घेर में पशु बांध रखे हैं। गांव ईसापुर निवासी फैयाज खान ने फावड़े से उनके पशु पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए। उमेश ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि फैयाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...