सुल्तानपुर, जुलाई 14 -- चांदा, संवाददाता। स्थनीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के ईशीपुर गांव में एक घुमंतू पशु ने अचानक घर के सामने खड़ी एक महिला पर हमला कर दिया। घायल महिला की पहचान कुसुम मिश्रा पत्नी राजकुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो हमले के समय अपने घर के बाहर सामान्य कार्य में व्यस्त थीं। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गांव में घूम रहा एक पशु अचानक बेकाबू हो गया और कुसुम मिश्रा पर झपट पड़ा। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें हमलावर पशु से बचाया और तुरंत आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। डाक्टरों के मुताबिक, कुसुम मिश्रा को शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ...