आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पशु तस्कर की 31 लाख रुपये की संपत्ति कुक कर ली। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सीओ सगड़ी, नायब तहसीलदार के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही। बिलरियागंज थाने में गैंगस्टर के आरोप में तैय्यब, अबू तालिब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, झिनक उर्फ फैजान, आमिद हम्जा निवासी मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस जांच कर रही थी। आरोपी अबू तालिब ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपनी माता उम्मतुन निसा के नाम से 23 फरवरी 2021 को नसीरपुर फतेहपुर में शमशीना बानो से 0.0226 हेक्टयर (56 कड़ी, 56 वर्गमीटर) भूमि क्रय की थी। राजस्व विभाग ने इस ...