कुशीनगर, जून 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर के पटहेरवा थाने की पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी में शामिल आठ लाख रूपये की एक पिकअप को पशु तस्कर फैजाबाद निवासी के घर से जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। थाना पटहेरवा पुलिस ने स्थानीय थाना में पंजीकृत गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम व से सम्बन्धित धाराओं में अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी कतरौली सोहावल फैजाबाद जनपद अयोध्या द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से एक पिकअप जिसकी कीमत करी...