प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी रती लाल यादव दूध बेचता है। घर के सामने 10 गाय भैंस बंधी थी। सोमवार रात एक बजे घर के सामने बांधी गई भैंस को पशु तस्करों ने खोल लिया और दूर सुनसान जगह पर लाद रहे थे, आहट मिलने पर रती लाल यादव की नींद खुल गई और पशु तस्करों का दौड़कर पीछा कर लिया। तस्करों ने वाहन के अंदर रखे पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें पशुपालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग दौड़े और पशु तस्करों का पीछा किया, लेकिन पत्थर के हमलों की वजह से पकड़ नहीं सके। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना दिलीपपुर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी से पशु तस्करों की तलाश कर कार्यवाही...