फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। मांगर-धौज रोड पर टैंपो सवार पशु तस्करों ने दो युवकों को टक्कर मारने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क होने के कारण वे बच गए। धौज थाना पुलिस ने सोमवार को एत्मादपुर गांव निवासी प्रवीण बैसला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के डेरा बांस निवासी अनूप और गुरुग्राम ग्वाल पहाड़ी निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। इस मामले में शंभू और काड़ू नामक आरोपी फरार हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह तीन नवंबर को अपने दोस्त विकास के साथ मोहब्बताबाद गांव निवासी अपने दोस्त सुनील से मिलने जा रहा था। वह अपने दोस्त के साथ धौज-मांगर रोड पर खड़ा होकर बात कर रहा था तो एक तेज रफ्तार टैंपो ने टक्कर मारने का प्रयास किया। किसीतरह उन्होंने जान बचाई। पीछा कर पुलिस की सह...