गढ़वा, जून 25 -- मझिआंव। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के चंगुल से लगभग 29 पशुओं को मंगलवार को मुक्त कराया गया। जानकारी देते हुए बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 29 पशुओं को बभनी नदी किनारे से बरामद किया गया। सभी को वहां पेड़ों के सहारे बांध कर रखा गया है। कार्रवाई की भनक मिलते ही पशु तस्कर भागने में सफल रहे। बुधवार को थाना प्रभारी ने लॉटरी के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पशुओं का वितरण कर दिया। साथ ही अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...