लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- बिजुआ,संवाददाता। भीरा थाना क्षेत्र में दो भैंसे चोरी होने से हड़कम्प मच गया। बड़े दिनों बाद हुई भैंस चोरी की वारदात के बाद पशु गिरोह के सक्रिय होने से पुलिस के लिए मुसीबतें बढ़ गयी है। भीरा थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी रामकुमार ने पुलिस जो तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम उनकी भैंस बंधी थी। सुबह उठे तो भैंस गायब थी। रामकुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा भैंस चोरी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने ने मामले को संज्ञान लेते हुए चोरों की तलाश शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...