मेरठ, जुलाई 18 -- गांव पचपेडा निवासी गांव जब्बार पेशे से किसान है। उसने बताया कि रात को तीन बजे के आसपास उसके घर के बाहर बंधे मवेशी को कुछ कार सवार बदमाश इंजेक्श्न लगाकर गाड़ी में ले जा रहे थे। गांव के बाहर निकलते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खेत मे उतर गई और उसमे आग लग गई और फरार हो गये। इससे पूर्व बदमाश गांव नंगलाशाहू निवासी हारून के घेर में पहुंचे और वहां पर बंधे एक मवेशी को नशे का इंजेक्श्न लगाकर उसे ले जा रहे थे। उसी समय अचानक हारून की आंख खुल गइ। वह मवेशियों को देखने के लिए उनके पास जा रहा था। तभी बदमाशों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिस पर हारून ने शोर मचा दिया। रात को हारून का शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ हारून के घेर की ओर दौड़ पड़ी। लोगों की भीड़ को अपनी ओर आता देख बदमाश मौके से फरार भाग गये। इस संब...