जामताड़ा, नवम्बर 2 -- पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन नारायणपुर,प्रतिनिधि। पशुपालन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय नारायणपुर एवं चैनपुर के संयुक्त प्रयास से नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर पंचायत के जंगलपुर गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा.सुनील प्रसाद सिंह एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुशील टुडू ने पशुपालकों के पशुओं का इलाज कर दवा दिया। इस पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से इस क्षेत्र के करीब 40 पशु पालकों के 115 पशुओं तथा 85 मुर्गियों का इलाज कराने के बाद पशुपालकों को नि:शुल्क दवा दिया। जिसमें इस पशु चिकित्सा शिविर में पशु पालकों के पशुओं का गर्भ जांच किया तथा पशुओं को रोग से बचाव हेतु टीकाकरण भी किया गया। मौके पर उन्होंने पशुपालकों को ठंड के मौसम में पशु...