बिजनौर, सितम्बर 23 -- भागुवाला में पशु चिकित्सालय की हालत बहुत खराब है। इलाज के लिये पशु लेकर आने वाले किसान व पशुपालको को कीचड़ भरे रास्ते से होकर आना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत भागुवाला में पशु चिकित्सालय में बरसात के दिनो में चारो ओर पानी भर जाता है। यहां तक कि अन्दर भवन में भी पानी भर जाता है और फिर कई दिनो तक कीचड़ और जलभराव से होकर ही आना जाना पड़ता है। बारिश के बाद कई दिन तक ऐसे ही हालात रहते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यदि किसी बीमार पशु को इलरज के लिये पशु चिकित्सालय लेकर आना हो तो बहुत परेशानी भरा होता है। कई बार तो पशु फिसल चुके है और इलाज कराने के बजाय चोटिल हो जाते हैं। दरअसल यहां सबसे बउ़ी समस्या जल निकासी की उचित व्यवस्था का नहीं ...