शामली, जनवरी 20 -- कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाइवे निकट स्थित पशु चिकित्सालय में चारो ओर गंदगी के ढेर, झाड़ियां आदि से गंदगी फैली हुई थी। जिससे वहां पर बैठना भी दुश्वार हो रहा था। चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सक डॉ सतपाल सिंह ने जलालाबाद नगर पंचायत को प्रार्थना पत्र देकर सफाई की मांग की गई थी जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक व अधिशासी अधिकारी जयवीर शर्मा ने आदेश पर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा लगातार दो दिन से चिकित्सालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिस पर पशु चिकित्सालय में चारो तरफ फैली गंदगी को कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया। पशु चिकित्सालय में जाने के लिए रास्ता न होने पर अस्थाई रास्ता बनाकर परिसर से कूड़ा निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...