गाजीपुर, जुलाई 30 -- करंडा। चौचकपुर पशु चिकित्सालय की छत बहुत पुरानी और जर्जर हो गई है। बारिश समय छत से पानी टपकता है, जिससे पूरा कमरा पानी से भर जाता है। इस कारण डॉक्टर को बाहर या प्राइवेट रूम में बैठना पड़ता है। चिकित्सालय में रखी सभी सामग्री भी बारिश के पानी से भीग जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पशु चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही है। इस स्थिति से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासी पीयूष राय, मंटु रॉय, प्रधान और अन्य लोगों ने बताया कि इस समस्या के कारण यहां के डॉक्टर को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर छत की मरम्मत की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...