बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- भगवानपुर। संजात पुस्तकालय परिसर में सोमवार को आचार संहिता लागू होने से पहले प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन जिला पशुपालन अधिकारी डा. राकेश कुमार कुमुद, प्रभारी भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बैद्यनाथ राय, भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी वीरपुर डॉ.ललन कुमार, मुखिया पूनम कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कहा कि इस चिकित्सालय से सीधे तौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था व किसानों की आय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सप्ताह में दो दिन भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी वीरपुर डॉ. ललन कुमार सेवा देंगे। जब तक स्थायी रूप से पशु चिकित्सालय नहीं बन जाता है तब तक इसी भवन से पशुओं से संबंधित सभी प्रकार का इलाज जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से पशु चिकित्सालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मौके पर कंचन मिश्रा, जगदी...