बुलंदशहर, जून 11 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुजापुर में दबंगों ने एक पशु चिकित्सक पर लाइसेंसी हथियारों से हमला कर वार कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों का मुकाबला करते हुए शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। आरोपी उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सुजापुर निवासी पीड़ित राजवीर पुत्र देवीसहाय ने तहरीर देकर बताया कि वह आसपास क्षेत्र में पशु चिकित्सक का काम करता है। गांव के ही आरोपी बंटी, राजकुमार एवं गजय सिंह उससे रंजिश मानते हैं और आए दिन गाली-गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू रहते हैं। आरोप है कि 2 जून की रात को पीड़ित के घर लौटने के दौरान आरोपियों ने शराब के नशे में उसे पकड़ लिया और लाइसेंसी हथियारों से वार कर दिया। पीड...