पीलीभीत, जुलाई 22 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम धुंधरी निवासी झांझन लाल पुत्र ख्यालीराम ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह अपने घर से पशु चराने के लिए 17 जुलाई को दोपहर तीन बजे जंगल में गया था। तभी रूपा व भूरा पुत्रगण नन्हें बाबा निवासी ग्राम धुंधरी ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में वह घायल हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...