बदायूं, अगस्त 11 -- पशु चराने के दौरान एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। दरअसल, युवक गंगा में घुसे पशुओं को बाहर निकालने के लिए खुद भी गंगा में घुसा था। इसी दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा दातागंज के नौनी गांव में गंगा नदी के पास हुआ। गांव के रहने वाले राजू 40 वर्ष पुत्र चंद्रपाल रोजाना की तरह रविवार को भी जानवर चराने के लिए नदी किनारे गए थे। इसी दौरान कुछ भैंसें गहरे पानी में चली गईं। उन्हें निकालने के चक्कर में वह खुद भी गंगा नदी में घुस गए। इसी दौरान वह डूबने लगे। जब तक स्थानीय लोगों ने देखा और राजू को गंगा नदी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। राजू की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार के लोगों को बुलाया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दातागंज कोतवाल...