सीतापुर, सितम्बर 3 -- मिश्रिख, संवाददाता। वन रेंज क्षेत्र मिश्रिख की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण दिन रात दहशत में जी रहे है। बीते दिवस ग्राम गजोधरपुर निवासी संतोष यादव गांव के बाहर जंगल में अपने पशु चराने गए थे । चरते चरते पशु अचानक भाग पड़े, उसने गौर किया तो उनको बाघ नजर आया। वह तुरंत दौड़कर गांव आया और ग्रामीणों को आवाज दी। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो वह कहीं छिप गया था। उसके पगचिन्ह वहां पर मौजूद थे, जिन्हें ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बताते चलें कि बीते एक सितम्बर को पड़ोसी गांव महसुनिया में किसान रामकिशोर शुक्ला , संत कुमार , सुनील सिंह , भोलू खेतों में घास काटने गई थे, तभी वहां बाघ आ गया, जिसके साथ दो शावक भी थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गन्ने के खेत आदि में कांबिंग की परन्तु बाघ न...