चाईबासा, फरवरी 6 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला पशुपालन विभाग के सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय पशुपालन निदेशक राजेश चौहान ने की। इस बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे है विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में क्षेत्रीय पशुपालन निर्देशक ने 21वीं पशु गणना में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसमें सभी कोटि के पशु अलग-अलग वर्गीकृत करते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्देश दिया। पशु के टीकाकरण कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक 3 लाख पशुओं का ही टीकाकरण किया गया है, जबकि लक्ष्य 5 लाख है। उन्होंने बचे पशुओं के जल्द से जल्द टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इस मासिक समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा ...