बरेली, अगस्त 18 -- मीरगंज। बाढ़ का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने महिला के खेत में पशु छोड़कर 12 बीघा उड़द की फसल उजाड़ दी। बटाईदार के विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रामगंगा किनारे स्थित अम्बरपुर निवासी बसंतो देवी की कृषि भूमि रामगंगा के दूसरी ओर है। गांव के विपिन कुमार बटाई पर उनकी जमीन करते हैं। पिछले दिनों रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने पर बटाईदार फसलों की रखवाली को खेत पर नहीं जा पाए। इसका फायदा उठाकर महेंद्र उर्फ गर्रा, खुशीराम, भलुआ, गजराज निवासी गांव भूड़ा बसंतपुर थाना सिरौली ने अपने पशुओं को बंसतों देवी के खेत में छोड़ दिया। आरोप है कि पशुओं ने 12 बीघा खेत में उड़द की फसल चरकर नष्ट कर दी। शनिवार को बटाईदार विपिन कुमार खेत पर पहुंचे। उन्होंने खेत में चर रहे पशुओं का वीडियो बना...