लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- ईसानगर। पुलिस ने ओझांवा गांव से 35 गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईसानगर ने बताया कि सूचना मिली कि गांव के पास एक बाग में कुछ लोग गोवंश एकत्रित कर रहे हैं। वहीं थोड़ी दूर पर एक कंटेनर में गोवंशीय पशुओं को भरकर ले जाने की फिराक में थे। मौके पर पहुंचे एसआई अंकुर कुमार और एसआई राजकुमार सरोज, एसआई अनिल कुमार वर्मा ने टीम के साथ घेर लिया। एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया इस मामले में राजस्थान के बूंदी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले तेर सिंह, भंवर और बंशी को बरारी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...