रुडकी, मई 18 -- शनिवार की देर शाम को मंगलौर गंगनहर पुल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। एक टेंपो पुलिस को देखकर चालक ने अपने वाहन को विपरीत दिशा में भगाने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने वाहन को रोक लिया। छानबीन में टेंपो में एक गाय को क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार निवासी नारसन कलां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गोवंश को बंधन मुक्त करते हुए आरोपी के वाहन को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...