नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल। पशु चिकित्सालय नैनीताल में मंगलवार को जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष चंदन सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में जन चेतना शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 40 लोगों ने प्रतिभाग किया। लोगों को पशुओं के प्रति क्रूरता न करने और उन्हें प्रेम करने के लिए प्रेरित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि पशु क्रूरता निवारण समिति के अधिशासी सचिव दीनदयाल भट्ट ने किया। यहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमा राठौर, पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल शर्मा, डॉ. सुवर्णा भोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...