रुडकी, जनवरी 3 -- स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के उद्देश्य से नगर निगम ने सर्वेक्षण की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर निगम प्रशासन ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यकर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो गया है। जनवरी के अंतिम या फिर फरवरी में केंद्र सरकार से स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम के आने की संभावना है। रुड़की का प्रदर्शन बेहतर हो। इसको लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...