गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात पशु क्रूरता और धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, पीएफए के ऑफिसर गौरव गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि मीट फैक्टरी में पशुओं को गाड़ियों में ठूंसकर भरा जाता है। एक ट्रक भैंस और कटरों से भरा हुआ था। गुप्ता अपनी टीम के साथ जब डासना टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। ट्रक को जैसे ही रोकने की कोशिश की गई, कार में बैठे लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। उसी समय मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फतेहाबाद निवासी संदीप और बागपत निवासी शादाब को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बागपत निवासी सावेज और रिहान मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...