बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक वाहन में 21 मवेशियों को ले जाया जा रहा था। उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहन को रुकवाकर जांच की गयी तो उसमें 11 भैंस व 10 पड़वा मिले। वाहन में सवार मो शमीम पुत्र जावेद, सुलेमान पुत्र अंसार, मो.सैर पुत्र असलम निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह मध्यप्रदेश के एक जिले से इन्हें लेकर कानपुर जा रहे हैं। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मवेशियों को पनगरा गोशाला में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...