पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया में तैनात उप निरीक्षक मनीष चौरसिया ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने साथ थैली में संदिग्ध मांस लेकर आ रहा है। इस पर उन्होंने रेलवे फाटक गौहर के समीप युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला मियां खान निवासी मोहम्मद कमर पुत्र मोहम्मद उमर बताया। उसके पास से भैंस का मीट बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह मीट की बिक्री करने का काम करता है। आरोपी के पास मीट बिक्री का कोई लाइसेंस भी नहीं था।आरोपी के पास से बरामद मीट 10 किलोग्राम था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...