पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहाकि वह हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम गौहर की ओर से एक युवक पशु का मीट लेकर न्यूरिया कस्बे की ओर आ रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करके उल्हैतापुर रेलवे क्रासिंग के समीप युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अकरम पुत्र अब्दुल्ला निवासी हरिजन बस्ती कोतवाली नवाबगंज जिला बरेली बताया। आरोपी के पास मिले कट्टे में भैंसा का मीट निकला। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवाकर सैंपल भरवाया गया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम और बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...