किशनगंज, जनवरी 4 -- पोठिया। निज संवाददाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज द्वारा मोतिहारा, किशनगंज में शनिवार को पशु कल्याण-सह-बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. राखी भारती ने बताया कि शिविर का आयोजन निदेशालय प्रसार शिक्षा, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के निर्देशानुसार महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया। पशु बांझपन निवारण शिविर के सह-आयोजक डॉ. प्रत्यूष कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य पशुओं में बांझपन से संबंधित समस्याओं से बचाव के बारे में पशुपालकों के बीच जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने पशुओं की देखभाल, कृत्रिम गर्भाधान के सही समय की पहचान, पशुओं में हिट के लक्षणों की पहचान करने, पशुओं के हिट में ना आने की समस्या एवं पशुओं में ब्य...