सहारनपुर, सितम्बर 15 -- कोतवाली मंडी पुलिस ने अवैध रूप से पशु कटान करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कटान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला तेलियों वाला चौक के सामने स्थित दुकान में बिना अनुमति के पशु कटान करने वाले आरोपी मुर्सलीन निवासी मोहल्ला लोहानी सराय, बिल्लू निवासी दाऊदसराय, मक्की निवासी बुड्ढी माई चौक, आबिद निवासी मोहल्ला ढोली खाल, परवेज निवासी निकट मूसा पैलेस रोड को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन छूरियां, दो दांव, एक कुल्हाड़ी, तीन स्टील की रॉड, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो रस्सी, भैंस का दो कुंतल मांस और जिंदा कटरा बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में ...