शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- फतेहपुर गांव में पशु आहार खाने से एक भैंस और उसके बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में बेलाखेड़ा निवासी आशीष ने पुलिस में दी तहरीर में बताया 25 जनवरी को ज्ञान धारा पशु आहार की बोरी खरीद कर लाया था। जिसके खाने के बाद मवेशियों की तबियत बिगड़ी। उसने सीपी डेयरी के मैनेजर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बेलाखेड़ा से सूचना प्राप्त हुई है कि पशु आहार से एक भैंस और उसके बच्चे की मौत हुई है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...