लखनऊ, सितम्बर 19 -- निगोहां। बिरसिंहपुर गांव स्थित विशुनपुर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया और अपने मवेशियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा 465 पशुओं का परीक्षण करने के बाद मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। इस मौके पर गोपूजन व पशुपालक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों को पशुओं की देखभाल, खानपान, और रोगों से बचाव के तरीके बताए गए। इस मौके पर डॉ. राममूर्ति यादव, डॉ. त्रिभुवन सिंह, डॉ. सुनील कुमार, अरविंद तिवारी, पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...