सीवान, अप्रैल 22 -- रघुनाथपुर । अस्पताल में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से हमेशा लोगों का आना - जाना लगा रहता है। अस्पताल प्रांगण में स्थित भवनों का प्रयोग लोग ताश, जुआ पत्ता खेलने के साथ नशापान करने के लिए करते हैं। वहीं अस्पताल की जमीन का भी धीरे धीरे चारों ओर से अतिक्रमण होते ही जा रहा है। पूर्व में अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर पशु चिकित्सक ने अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया था। लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। है। बीआरसी के पीछे बाजार के लोग और दैनिक मजदूर द्वारा मल-मूत्र त्याग त्यागा जाता है। इससे फैल रही बदबू से परेशानी हो रही है। पशु चिकित्सक डॉ. सत्यपाल ने कहा कि लोग कचरा फेंकने और अस्पताल परिसर में पानी गिराने से मान नहीं रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...